LG ने लॉन्च किया डबल डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन G8X ThinQ

2019-09-06 499

गैजेट डेस्क. एलजी ने बर्लिन में चल रहे IFA 2019 ट्रेड शो अपने लेटेस्ट एलजी जी8 एक्स थिनक्यू स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें दो स्क्रीन है, जिन्हें जरूरत के हिसाब से अलग भी किया जा सकता है। यह दोनों स्क्रीन एक खास तरह के कवर की मदद से टाइप-सी यूएसबी पोर्ट के जरिए आपस में कनेक्ट हो जाती है। इसकी बिक्री 2020 में शुरू होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह एलडी  का पहला फोन नहीं है जिसमें इस तरह का डुअल डिस्प्ल सेटअप देखने को मिल रहा है क्योंकि इससे पहले भी साउथ कोरिया में अपने दो स्क्रीन वाला एलजी वी50 ग्लोबली पेश कर चुकी है।

Videos similaires